GuidePedia
Vivek Kumar

0

दोस्तों आज की हमारी रेसिपी है फ्राइड मसाला बेबी पोटैटो  ( fried masala baby potato recipe ) अभी तक आपने मसाला आलू, दम आलू , चटपटे आलू ऐसी काफी सारी आलू से बनी रेसिपीज खाई होंगी । अब एक बार आप ये ट्राई कीजिये यकीन मानिये वो सब छोड़ कर आप इसे बनाने लगेंगे। बस इसमें आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन उसके बाद जो टेस्ट आपको मिलेगा उसके आगे सब फेल हो जायेगा। यह रेसिपी मेरी दादी मुझसे बनवाती थीं और काफी मजे लेकर खाती थीं । Fried masala baby potato में baby शब्द का मतलब तो आप समझ ही गये होंंगे । इसमें बिल्कुल छोटे आलू ( baby potato ) का उपयोग होता है ।

आवश्यक सामग्री – Ingredients for  fried masala baby potato recipe


  • 250 ग्राम – बेबी पोटैटो (‌ बिल्कुल छोटे आलू )
  • 1/2 चम्मच – जीरा
  • 1/2 चम्मच – सौंफ
  • 1/2 चम्मच – साबुत धनिया
  • 1/2 चम्मच – नींबू का रस
  • 1/4 चम्मच- हल्दी
  • 1 चम्मच – दही
  • 1 चम्मच – नमक
  • 2 चम्मच – हरा धनिया
  • 2- हरी मिर्च
  • 5-6 कढ़ी पत्ते

विधि – How to make fried masala baby potato recipe


बेबी पोटैटो को साफ करके काटें –
बेबी पोटैटो को पहले थोड़ी देर के लिये पानी में डालकर रख दीजिये , ताकि इनकी मिट्‍टी अच्छे से साफ हो जाये । अब आप इन्हें पानी से निकाल कर रख लीजिये । अब गोल- गोल छिलके समेत इन्हें काट लीजिये । एक आलू से 4 या 5 स्लाईस काट लीजिये । ऐसे ही आप सारे बेबी पोटैटो को काट लीजिये। आप चाहें तो इन्हें छील कर भी बना सकते हैं, पर असली मजा आपको छिलके के साथ ही आयेगा ।

सूखा मसाला –
अब आप सौंफ, साबुत धनिये और जीरे को दरदरा कूट लीजिये और हरे धनिये को बारीक काट लीजिये। इसके बाद आप हरी मिर्च को भी  बारीक काट लीजिये ।

फ्राई करने की विधि –
अब आप एक कढ़ाई में तेल या रिफाइण्ड जो भी इस्तेमाल करते हैं, वो डालिये फिर इसमें हरी मिर्च डालिये और इन्हें फ्राई कीजिये । इसके बाद सौंफ, धनिये और जीरे के मिश्रण को इसमें डाल दीजिये आपको खु़शबू आनी शुरु हो  जायेगी । हल्का सा लाल होने पर इसमें बेबी पोटैटो डाल दीजिये। दोस्तों कढ़ी पत्ता खाने में जो सुगन्ध देता है वो अलग ही होती है , पर अगर पत्ते ताजे हों तो कहना ही क्या पर यदि आपके पास ताजे नहीं है तो कोई बात नहीं आप इन्हें छाया में सुखा कर भी रख सकते हैं ।

पकाने की विधि – 
आप 3 मिनट तक इसे चलाइये , इसके बाद इसमें हल्दी और नमक डालकर लगातार फ्राई करें। अब इन्हें हल्का सा पानी डालकर ढक कर मध्यम आँच पर रख दीजिये और इनके पकने तक इंतजार कीजिये । जब यह गल जाये तो ढक्कन हटा कर चलाते रहिये ।  बस अब तैयार होने वाले हैं । अब इसमें काली मिर्च पाउडर डालकर नींबू का रस डाल दीजिये । काली मिर्च हम अंत में डाल रहें हैं क्योकि इससे खाने का कलर चेंज नहीं होता । हल्का- हल्का लाल क्रिस्पी होने पर हरा धनिया डाल दीजिये ।

Fried masala baby potato recipe तैयार है । अब गर्मा- गर्म परोसें आपसे गुजारिश है इसे ठंडा ना होने दें, क्योंकि ठंडा होने पर ये नर्म हो जायेंगे और वो टेस्ट आपको नहीं आ पायेगा जो आना चाहिये । आप चाहें तो इसे रोटी से खायें या ऐसे ही सॉस के साथ खायें हर तरह से ये लाजवाब ही लगेंगे ।
दोस्तों आपके स्वाद के साथ साथ हमें आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है इसलिये हर ब्लॉग के साथ हमारी यही कोशिश रहेगी कि आपके टेस्ट  के साथ- साथ  कुछ ऐसा भी बताया जाये जिससे आपका स्वास्थ्य एक दम सही रहे। ताकि आपका प्यार हमें मिलता रहे । एक छोटी सी कोशिश की है आशा है आपको जरुर पसन्द आयेगी ।
स्वास्थ्य मंत्र –
  • कड़ी पत्ता ना केवल आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आपके वजन को भी नियंत्रित रखता है यह आपके त्वचा ,बाल सम्बंधित रोगों को दूर करता है |
  • इसमें एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते हैं जो बढ़ती उम्र को रोकने में मदद करते हैं | इसके पत्ते कोलेस्ट्रोल को भी कम करते हैं और कैंसर शुग्र जैसी बीमारियों को भी कंट्रोल करके रखते हैं |
  • तेल बहुत ज्यादा मत्रा मेंं ना लें, यह स्वास्थ्य के लिये सबसे ज्यादा नुकसान देने वाली चीज है ।

आपको हमारी रेसिपी कैसी लगी जरुर बताइये और अपने दोस्तोंं के साथ शेयर कीजिये । पढ़ने के लिये धन्यवाद ।
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post a Comment

 
Top